गॉंधी विचार संस्कार परीक्षा २०१४
गॉंधी रिसर्च फाउण्डेशन महात्मा गॉंधी के जीवन और आदर्शों को बच्चों तथा युवाओं में अन्तर्भावित करने के लिये प्रतिवर्ष गॉंधी विचार संस्कार परीक्षाओं का आयोजन करता है| इस साल गॉंधी विचार संस्कार परीक्षा का काफी बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है| इस वर्ष महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को मिलाकर लगभग १ लाख २५ हजार छात्र गॉंधी विचार संस्कार परीक्षा में भाग ले रहे हैं| प्रस्तुत है एक रिपोर्ट - सम्पादक
गॉंधी रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा महाराष्ट्र की सभी पाठशालाओं एवं महाविद्यालयों में हर साल गॉंधी विचार संस्कार परीक्षा का आयोजन किया जाता है| इसका मूल उद्देश्य हमारी भावी पीढ़ी में गॉंधीजी के जीवन मूल्यों एवं आदर्शो का बीजारोपण कर उन्हें एक सभ्य और आदर्श नागरिक बनाना है|
इस परीक्षा की शुरुवात सन् २००७ में मात्र ७३ परीक्षा केन्द्रों पर ३८७६ विद्यार्थियों से हुई थी| इस परीक्षा के लिए महाराष्ट्र के सभी जिलों तथा मध्यप्रदेश (इन्दौर, उज्जैन संभाग) के सभी विद्यालय तथा महाविद्यालयों को परीक्षा का प्रपत्र भेजा गया था| इस परीक्षा में वर्ष २०१४ के लिये अबतक महाराष्ट्र के सभी जिले तथा गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश से एक लाख तीन हजार से भी अधिक बच्चों के प्रवेश आवेदनपत्र प्राप्त हो चुके हैं| भारत के बाहर जापान में भी इस साल इन परीक्षाओं की शुरुवात हुई है|
गॉंधीजी के मूल्यों तथा आदर्शों को सभी पाठशालाओं और विद्यार्थियों में पहुंचाने के लिये गॉंधी रिसर्च फाउण्डेशन के प्रयासों में महाराष्ट्र शासन के शिक्षा विभाग ने भी इस साल अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है| शिक्षा विभाग की सचिव सौ. अश्विनी भिडे, अपर सचिव मा. श्री. ज. शास्त्री, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालक श्री सर्जेराव जाधव तथा प्राथमिक शिक्षा संचालक महावीर माने आदि महानुभावोंें का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा| इन सभी के उचित प्रयत्नों के कारण महाराष्ट्र शासन शिक्षा विभाग ने सभी पाठशालाओं के अधिक से अधिक विद्यार्थी सहभागी हों, इसलिये एक (परिपत्रक क्र. संकीर्ण २०१४/(२६/१४)/एसडी-६ दिनांक १२ जून २०१४) भी जारी किया है|
महाऱाष्ट्र शासन के शिक्षा विभाग के साथ-साथ महाराष्ट्र की सभी महत्त्वपूर्ण शिक्षण संस्थाओं ने भी इन मूल्यों से छात्रों को परिचित कराने के लिये संस्थास्तर पर परिपत्रक जारी करके अपना अमूल्य सहयोग हमें दिया है| सहयोग देने वाली महत्त्वपूर्ण संस्थायें हैं- रयत शिक्षण संस्था, सातारा; श्री स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्था, कोल्हापुर; भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पुणे; महात्मा गॉंधी विद्यामंदिर, नासिक; मराठा विद्या प्रसारक समाज, नाशिक; श्री सरस्वती भुवन शिक्षण संस्था, औरंगाबाद; मराठवाड़ा शिक्षण प्रसारक मंडल, औरंगाबाद; सह्याद्री शिक्षण संस्था, सावर्डे; राष्ट्रीय सहकारी शिक्षण प्रसारक लिमिटेड, चालीसगांव; विद्या प्रसारक मंडल, दहिसर; महात्मा फुले सामाजिक व शैक्षणिक विकास मंडल, चालीसगांव; पाचोरा तालुका कोऑपरेटिव एज्युकेशन सोसायटी लिमिटेड, पाचोरा; द. शेंदूर्णी सेंकेन्डरी एज्युकेशन कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, शेंदूर्णी; श्री शिवाजी शिक्षण प्रसारक संस्था, अमरावती तथा दि. शिरपुर एज्युकेशन सोसायटी, शिरपुर| इन सभी संस्थाओं ने इस परीक्षा का अपनेअपने विद्यालयों में आयोजन कर अभूतपूर्व सामाजिक कार्य का एक उदाहरण पेश किया है|
मध्य प्रदेश की पाठशालाओं तथा विद्यालयों में गॉंधी विचार संस्कार परीक्षा के आयोजन में मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के सचिव मा. श्री. एस. आर. मोहन्ती तथा इन्दौर संभाग के संभागीय उपसंचालक मा. के. के. पाण्डेय, सहसंचालक मा. सौ. श्रीवास्तव, कस्तूरबा नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट, इंदौर की अध्यक्षा सौ. तारा भट्टाचार्य, सचिव सौ. चतुरासकर आदि सभी महानुभावों का महत्त्वपूर्ण सहयोग गॉंधी रिसर्च फाउण्डेशन को निरंतर प्राप्त हो रहा है|
Back to Articles