२८ अप्रैल, २०१७, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन ने ‘२१ वीं सदी में महात्मा गॉंधीः गॉंधीवादी विषय-वस्तु और मूल्य’ विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया| इस सम्मेलन में गॉंधी रिसर्च फाउण्डेशन के डीन डॉ. डी. जॉन चैल्लदूरे को गॉंधीजी की विरासत को आगे बढ़ाने में गॉंधी रिसर्च फाउण्डेशन की भूमिका इस विषय पर प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था| डॉ. चैल्लदूरै ने स्काईप के माध्यम से विषय को प्रस्तुत किया| उन्होंने कहा कि फाउण्डेशन गॉंधीजी की विरासत को मल्टीमीडिया के द्वारा प्रस्तुत करता है| उनके साथ गॉंधीजी से सम्बन्धित दस्तावेज, अध्ययन, अनुसंधान और प्रकाशन, गॉंधी विचार प्रसार के रूप में अन्य कार्यक्रम जैसे मोहन से महात्मा मोबाइल प्रदर्शन तथा ग्रामीण जीवन को समृद्ध करने का प्रयास किया जाता है| इस सम्मेलन में करीब पचास प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे| उनमें लॉर्ड भिखु पारेख, डॉ. अभय बंग, डॉ. सुबोध केरकर एवं प्रो. मकरंद परांजपे जैसे महानुभाव उपस्थित थे|
Back to Articles