सुबह १० बजे से फाउण्डेशन के कार्यकर्ता के विभिन्न दलों में मोहल्ला सभा के लिए निकल पड़ते थे| इस मोहल्ला सभा में मुख्यतः जल समस्या, गॉंव की स्थिति और कृषि संबंधित विषयों पर चर्चा की जाती थी| एक दल गॉंव के कृषि क्षेत्र में जाता था| जैन इरिगेशन सिस्टम्स् लि. के विनोद रापतवार, डॉ. संतोष देशमुख और फाउण्डेशन के कार्यकर्ता ग्रामजनों के साथ जल विस्तार का मुआयना करते थे जिसके आधार पर गॉंव में उपलब्ध जल स्रोत को समझकर जल समस्या और उसके समाधान पर चर्चा की जाती थी|